यह तकनालजी का जमाना है. यह हिप्पोक्रेसी के खात्मे का दौर है. तकनालजी और हिप्पोक्रेसी में कोई संबंध उन्हें नहीं समझ आएगा जो गुजरे जमाने के लोग हैं. पर नई पीढ़ी इसे अच्छी तरह समझती है. एक जूलियन असांजे आता है और अमेरिका समेत कई देशों के दोगले चेहरे का पर्दाफाश कर जाता है.
एक हिडेन कैमरा कहीं चुपचाप लगाया जाता है और कुछ घंटे बीतते बीतते उस कैमरे में कई कड़वे-गुप्त सच कैद हो जाते हैं. मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के एक भाजपा नेता ऐसे ही किसी हिडेन कैमरे के खेल में फंस गए. उनकी एक ऐसी सीडी बन गई जिसमें वो किसी दूसरी महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाते दिखाई पड़ रहे हैं. हालांकि पराई स्त्री से संबंध रखने के मामले में भाजपाइयों के स्पष्ट विचार हैं कि ऐसा कृत्य अनैतिक और गैरकानूनी है, लेकिन जब खुद भाजपा नेता ही ऐसा करें तो इसे क्या कहा जाए. हालांकि बहुत से लोग यह कह सकते हैं कि किसी की निजी जिंदगी में दखल देना महापाप है, और वाकई में, ऐसी हरकत महापाप ही है, पर आज के जमाने में जब कि हर शख्स किसी दूसरे शख्स के पीछे हाथ धोकर पड़ा हुआ हो और उसे निपटाने के लिए किसी भी स्तर पर गिर-उठ सकने को तैयार हो, ऐसी घटनाएं होती रहेंगी.
भड़ास4मीडिया के पास इस भाजपा नेता की सेक्स सीडी है. इस सीडी से कुछ तस्वीरों को यहां प्रकाशित किया जा रहा है. इस शख्स के इस स्कैंडल के बारे में मध्य प्रदेश के अखबारों में काफी कुछ छपा है. इस भाजपा नेता कारुलाल सोनी ने सीडी को फर्जी बताया है और कहा है कि तकनीक के सहारे उसके चेहरे को किसी दूसरे न्यूड सीन में जोड़कर यह सब तैयार किया गया है. सोनी साहब जो कहें लेकिन इस सीडी ने भाजपाइयों का सिर शर्म से झुका दिया है. विहिप और भाजपा में कई पदों पर रहे इस बुजुर्ग नेता की सीडी बाजार में आ जाने के बाद दक्षिणपंथ के चेहरे पर चस्पा नकाब हट गया है. इसी कारण अली सोहराब नामक ब्लागर अपने ब्लाग पर टिप्पणी करते हैं कि-- ''मंदसौर की घटना से भाजपा का चरित्र उजागर हुआ. किसी भी पार्टी के चरित्र की पहचान उसके नेता-कार्यकर्ता से होती है और भाजपा का चरित्र मंदसौर की घटना से उजागर हुआ.''
इस स्कैंडल के बारे में आईएएनएस उर्फ इंडो-एशियन न्यूज सर्विस द्वारा खबर रिलीज की जा चुकी है जिसमें सेक्स स्कैंडल में फंसे भाजपा नेता कारुलाल सोनी का पक्ष भी प्रकाशित है. पूरी खबर इस प्रकार है-- ''भोपाल। कथित तौर पर सेक्स स्कैंडल में फंसे मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जिलाध्यक्ष कारुलाल सोनी को पार्टी से निलम्बित कर दिया गया है। साथ ही पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष प्रभात झा ने जांच के आदेश दिए हैं। विश्व हिंदू परिषद से लेकर भाजपा के कई महत्वपूर्ण पदों पर रहने वाले सोनी की कथित सीडी भोपाल में मीडिया सहित अन्य लोगों तक एक पहुंच गई है। इस सीडी में सोनी को एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दिखाया गया है। इस मामले के तूल पकड़ने के बाद पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष प्रभात झा ने सोनी को निलम्बित कर दिया है। इसके अलावा पार्टी के वरिष्ठ नेता गौरी शंकर शेजवार से जांच कराई जा रही है। झा ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि शेजवार 24 घंटे में अपनी रिपोर्ट देंगे। जांच में सोनी के दोषी पाए जाने पर उनको पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासन तक हो सकता है। मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मंदसौर जिला इकाई के अध्यक्ष कारुलाल सोनी की कथित अश्लील सीडी बाजार में आने से राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। वहीं सोनी ने इसे राजनीतिक साजिश बताया है। विश्व हिंदू परिषद से लेकर भाजपा के कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके सोनी की यह कथित सीडी, भोपाल में मीडिया सहित अन्य लोगों तक पहुंच चुकी है। सोनी ने ‘आईएएनएस’ से शुक्रवार को कहा कि उनकी बढ़ रही लोकप्रियता से परेशान होकर कुछ लोगों ने यह साजिश रची है। इस साजिश में पार्टी और बाहर के लोगों के शामिल होने की सोनी ने आशंका जताई है। इतना ही नहीं उनका दावा है कि यह सीडी तकनीक के सहारे तैयार की गई है और इसमे कुछ भी वास्तविक नहीं है। सोनी ने कहा कि सीडी में उनकी तस्वीर को किसी और व्यक्ति के साथ जोड़कर तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि यह उनकी राजनीतिक व चारित्रिक हत्या करने की साजिश है। वे इस पूरे मामले की जांच की मांग करेंगे।''
इस प्रकरण के बारे में एक अखबार में छपी खबर व तस्वीर इस लिंक पर क्लिक करके देख-पढ़ सकते हैं-- भाजपा नेता सेक्स स्कैंडल न्यूज
इस प्रकरण की कुछ तस्वीरें नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं--
साभार: bhadas4media
No comments:
Post a Comment