Tuesday, February 08, 2011

पत्रकार साथियों से मदद की दरकार


भाइयों, मैं और मेरी पत्नी नूतन आरटीआई शहीदों के ऊपर एक पुस्तक लिख रहे हैं, इसके लिए कुछ सामग्री इकट्ठा हुई है पर अभी और काफी कुछ बातें जानने की जरूरत है. मैं समझता हूं कि इसमें पत्रकार साथियों की बहुत बड़ी भूमिका हो सकती है क्योंकि आप लोगों की निगाहों में तमाम बातें आती रहती हैं. मैं सभी आरटीआई शहीदों के नाम यहां लिख कर आपसे कुछ निवेदन करना चाहूँगा-
1. ललित कुमार मेहता, पलामू, झारखण्ड
2. कामेश्वर यादव, गिरिडीह, झारखण्ड
3. वेंकटेश, बंगलुरु, कर्नाटक
4. सतीश शेट्टी, पुणे
5. विश्राम लक्ष्मण डोडिया, सूरत, गुजरात
6.  शशिधर मिश्रा बेगुसराय, बिहार
7. अरुण सावंत, बदलापुर, थाने, महाराष्ट्र
8. शोला रंग राव, कृष्ण, आंध्र प्रदेश
9. विट्ठल गीते, औरंगाबाद, महाराष्ट्र
10. दत्तात्रे पाटिल, कोल्हापुर, महाराष्ट्र
11. अमित जेठवा, जूनागढ़, गुजरात
12. रामदास पाटिल घड़ेगओंकर, नांदेड, महाराष्ट्र
मेरे निवेदन हैं- 1. यदि कोई अन्य नाम आप समझते हो कि आरटीआई शहीदों की सूची में छूटे हुए हों तो कृपया बताने का कष्ट करें 2. इनमे से जिनके भी विषय में आपको जानकारी हो तो कृपया amitabhthakurlko@gmail.com या nutanthakurlko@gmail.com  या 94155-34526 पर बताने की कृपा करें.
अमिताभ ठाकुर, आईपीएस, लखनऊ
http://bhadas4media.com/vividh/9117-2011-02-08-08-22-35.html

No comments:

Post a Comment