Sunday, June 12, 2011

इरोम शर्मिला – कौन है …?



Irom Sharmila
Irom Sharmila

कौन है ये शर्मिला क्या आप जानते है?
तमाम गान्धीवाद की बातें करने वाले लोग भी शायद शर्मिला से अन्भिग्य होंगे ! शर्मिला मणिपुर पूर्वोत्तर मे फ़ौजी शासन का कानून हटाने के लिये पिछले 12 साल से भूख हड्ताल पर है ! और ये गान्धी को राष्ट्रपिता मानने वाले देश की सबसे बडी विडम्बना है कि शार्मिला को आत्महत्या के प्रयासके आरोप मे गिरफ़्तारी और सजा भी मिल रही है। अगर गान्धीजी इस आजाद भारत मे सान्स ले रहे होते तो शायद वो फ़िर कभी उपवास या ‘hunger till die’ नही कर पाते, क्यो कि आत्महत्या के प्रयास मे उनको भी जेल भेज दिया जाता और मुकदमे मे 3-4 साल कि सजा भी होती।
भारत क कानून लिख्नने वाले इस भूख हड्ताल के हथियार से अच्छी तरह वाकिफ़ हो चुके थे और समझते थे कि ये हथियार उपलब्ध रहने दिया तो देश मे अपनी मर्जी से शासन चलाना मुस्किल हो जायेगा । इसलिये भूख हड्ताल को भी आत्महत्या क प्रयासकह कर इस पर कानूनी शिकजा कस दिया।
खैर यहा मुद्दा कानून का नही है बल्कि इतने बडे आन्दोलन पर जनमानस और मीडिया की उपेक्षित रवैया है । शर्मिला के बारे मे मुझे जानकारी 4-5 साल पहले ही हुई और वो भी BBC की वेबसाइट पर, जबकि यह उपवास आन्दोलन सन 2000 से जारी है। भारतीय टीवी मीडिया के लिये तो ये कभी खबर बनी नही और ना ही बन सकती है क्योकि इसमे कोइ मसाला नही है और ये चैनल की रेटिन्ग बढाने मे कोई मदद नही करेगा। ना यहा चान्द मोहम्मद जैसा रोमान्स है और ना ही गड्ढे मे फ़से बच्चे के जीवित होने या ना होने का सस्पेन्स् । और ना ही भूत प्रेत का किस्सा और ना ही किसी नागिन का पुनर्जन्म । फ़िर फ़र्क ही क्या पडता है इन मीडिया के दिग्गजो को । मै बहुत सारे अखबार तो पढ नही पाता लेकिन जितनो का भी अनुसरण करता हू, किसी ने इस खबर को आज तक तबज्जो नही दी । और तो और बडी बडी बाते करने वाले भारतीय ब्लोग्विदो की भी बहुत कम प्रतिक्रिया ही दिखाई दी ।
खैर मीडिया को क्यो भला बुरा कहें आज यह एक सिर्फ़ उद्योग ही तो है । और आम जनता उसे भी क्या मतलब है इस घटना से कोई उसकी रोजी रोटी पर फ़रक थोडी पडेगा । फ़िर आज की दुनिया मे कौन गान्धी और कैसा गान्धीवाद । आज की जनता तो वैसे भी गान्धी को कोसती ही मिलती है । जहा भी मौका मिला गान्धी को लतिया ही लेते हैऐसे मे जो गान्धीवाद की बात करे तो वो उनके लिये निरा मूर्ख है।
और विस्वास ना हो तो उन लोगो की राय सुनिये जो गान्धीजी के नाम का ही खाते पीते है महात्मा गांधी की पोती इला गांधी भी इन्ही मे से एक है और कहती है – “जहाँ तक शर्मिला का सवाल है, इस बात को ध्यान रखने की ज़रूरत है कि गांधी ने कभी भी अकेले सत्याग्रह की बात नहीं की. उन्होंने इसके लिए समुदाय को साथ लेकर चलने की बात कही. दूसरा यह कि लोगों का समर्थन भी मिलना ज़रूरी है.
अब क्या करे इला जी ? मैने जहा तक गान्धीजी को पढा और समझा है उन्होने ये कभी नही कहा कि सत्याग्रह तभी करो जब बहुत सारा समर्थन हासिल हो और आप को लगता है तो क्या आपने अभी तक शर्मिला के समर्थन किया ? क्या कभी उससे मिलने पहुची किसी मन्च पर शर्मिला कि चर्चा की ? क्या आपने शर्मिला के समर्थन मे एक दिन का भी उपवास रखा ?
सन 2000 मे भारतीय फ़ोजियों ने शर्मिला के कस्बे मे घुसकर कइ लोगो को मौत के घाट उतार दिया था । मणिपुर पूर्वोतार राज्य मे सेना को विशेष अधिकार अधिनियमके तहत किसी को भी गिरफ़्तार करने और बिना मुकद्दमा चलाये अपने कब्जे मे रखने के अधिकार मिले हुए है। इन अधिकारो का सेना के लोगो का भरपूर दुरुपयोग होता है। ये कोइ एक एकलोती घटना नही हैबल्कि ना जाने कितने बेगुनाह मौत के घाट उतारे जा चुके है । 2000 मे शर्मिला की दुनिया उजड्ने के बाद उसने इस विशेषधिकार कानून के खिलाफ़ अपनी लडाई शुरु की । एक असहाय के पास गान्धीवादसे बडा कोइ हथियार नही था और इस हत्याकाण्ड के बाद शार्मिला ने भूख हड्ताल शुरू कर दी।
और तभी से ये अनवरत लडाई और अनवरत यातना जारी है …!
क्या आप और हम इस सन्घर्ष मे कुछ मदद कर सकते है ? कलम से ही सही …!
और अधिक जानकारी के लिये जाये:

No comments:

Post a Comment