Sunday, February 27, 2011

सुनील जोशी हत्याकांड में साध्वी प्रज्ञा गिरफ्तार


साध्वी प्रश्ज्ञा गिरफ्तार
मालेगांव विस्फोट की प्रमुख आरोपी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को मध्य प्रदेश पुलिस ने समझौता एक्सप्रेस विस्फोट के संदिग्ध सुनील जोशी की हत्या के मामले में शनिवार को गिरफ्तार कर लिया.
विशेष सरकारी वकील रोहिणी सालियान के अनुसार ‘‘मध्य प्रदेश पुलिस ने मुंबई में विशेष मकोका अदालत में आवेदन दायर किया और अदालत की अनुमति मिलने के बाद सुनील जोशी हत्याकांड में साध्वी को गिरफ्तार कर लिया.’’
    
महाराष्ट्र के मालेगांव में 2008 में हुए विस्फोट की मुख्य आरोपी प्रज्ञा सिंह का मुंबई के जेजे अस्पताल में इलाज चल रहा है. सूत्रों ने बताया कि मध्य प्रदेश पुलिस की टीम कल वहां गई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

प्रज्ञा के वकील गणोश सोवानी ने कहा, ‘‘यह सिर्फ एक औपचारिक गिरफ्तारी है. उन्हें परिवहन के इंतजाम होने के बाद मध्य प्रदेश ले जाया जाएगा.’’

समझौता एक्सप्रेस विस्फोट के संदिग्ध जोशी की मध्य प्रदेश के देवास में 29 दिसंबर 2007 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

दिल्ली से लाहौर के बीच चलने वाली समझौता एक्सप्रेस के दो डिब्बों में 18 फरवरी, 2007 को पानीपत के नज़दीक दिवाना में विस्फोट हुए थे जिनमें 68 लोग मारे गए थे.

दक्षिणपंथी हिन्दू संगठन अभिनव भारत की कथित सदस्य साध्वी प्रज्ञा ने मालेगांव धमाके में मकोका के तहत अपने अभियोजन को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दे रखी है.

बम्बई उच्च न्यायालय ने उनके खिलाफ मकोका लगाने के आवेदन को खारिज करने के विशेष अदालत के आदेश को पलट दिया था. इसके बाद साध्वी ने उच्चतम न्यायालय में अपील दायर की.

नासिक जिले के सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील मालेगांव में 29 सितंबर, 2008 को हुए विस्फोट में छह लोग मारे गए थे और बहुत से अन्य घायल हुए थे.

महाराष्ट्र एटीएस ने इस मामले में अब तक 12 लोगों को गिरफ्तार किया है.

No comments:

Post a Comment