
ज़ाहिद खान साफ करते हैं कि इस किताब का मकसद मुसलमानों की वतर्मान सामाजिक, आर्थिक स्थितियों का समग्रता के साथ अध्ययन प्रस्तुत करना और उसे लोगों के सामने रखना है। ज़ाहिद का मानना है कि सरकार ने 1980 में अल्पसंख्यकों और अनुसूचित जातियों की आर्थिक स्थितियों का अध्ययन करने के लिए डॉ. गोपाल सिंह कमेटी का गठन किया था और छब्बीस साल बाद सच्चर कमेटी। लेकिन हैरत इस बात को लेकर है दोनों ही कमेटी ने जो नतीजे निकाले उनमें कोई बड़ा बदलाव नहीं आया है। सरकारी नौकरियों में तो मुसलमानों का हाल, दलितों से भी बदतर है। मुल्क में न केवल विभिन्न क्षेत्रों और तबकों के बीच, बल्कि सांप्रदायिक स्तर पर भी गहरी खाई मौजूद है। इससे सरकार की नीयत को भी समझा जा सकता है। जाहिद ने देश की कट्टरवादी ताक़तों पर भी सवाल खड़ा करते हैं। जाहिर है कि देश का विकास तभी मुमकिन है जब सबको बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराई जाएं। लेकिन दिक्क़त तब होती है जब मुसलमानों को लेकर देश में अचनाक ही लोग तुष्टिकरण का राग अलापने लगते हैं। मुसलमानों को लेकर यह धारणा भी सुनियोजित ढंग से फैलाई गई है कि मुसलमान परिवार नियोजन के ख़िलाफ़ हैं, इसलिए उनकी जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है। एक दिन ऐसा भी आ सकता है जब इनका बहुमत हो जाएगा और वे भारत पर कब्ज़ा कर लेंगे। लेकिन इस तरह की आशंका पूरी तरह से निराधार है। क्योंकि, कुछ मजहबी फतवेबाज़ों के परिवार नियोजन के विरोध के बावजूद आम मुसलमान छोटे परिवार की जरूरत को महसूस करने लगा है। जाहिर है ऐसे में उनकी आबादी बढ़ने की बातों को लेकर जो अफ़वाह फैलाई जाती रही है उस पर भी अंकुश लगेगा। लेखक ने उन आयोगों की रिपोर्टों पर सरकार की चुप्पी पर भी चिंता जताई है। सांप्रदायिक दंगों के बाद कई आयागों ने अपनी रिपोर्ट में कुछ राजनीतिक दलों, पुलिस और प्रशासन की भूमिका पर जिस तरह से सवाल उठाए लेकिन सरकार ने इन रिपोर्टों पर कोई कार्रवाई नहीं कर मुसलमानों के ज़ख़्मों पर नमत छिड़कने का काम ही किया है। ज़ाहिद खान ने इस सच को सामने रखा है और ईमानदारी से रखा है।
ज़ाहिद खान ने कुछ लेखों में अभिव्यक्ति की आज़ादी की बात भी उठाई है। डेनमार्क के एक समाचार पत्र में छपे पैगंबर साहब के कार्टून, बांग्लादेशी लेखिका तसलीमा नसरीन के साथ हैदराबाद में हुए दुर्व्यवहार, फिल्म अभिनेता आमिर खान के नमर्दा बचाओ आंदोलन को समर्थन देने पर गुजरात में उनकी फिल्म प्रदर्शन का विरोध सरीखी घटनाओं को केंद्र में रख कर अभिव्यक्ति की आज़ादी और उसके दुरुपयोग के बारे में अपने विचार रखते हैं।
किताब में शामिल लेख भारतीय मुसलमानों की वतर्मान स्थिति और उसके लिए जिम्मेदार सरकारों के चेहरों को बेनकाब करने की कोशिश करते हैं। ज़ाहिद ने भाजपा और संघ परिवार के अन्य संगठनों का चरित्र भी उजागर किया ही है, लेकिन धर्मनिरपेक्षता की दुहाई देने वाली दूसरी सियासी जमातों के चेहरे पर पड़े झीने परदे को भी हटाया है।
किताब में शामिल लेख भारतीय मुसलमानों की वतर्मान स्थिति और उसके लिए जिम्मेदार सरकारों के चेहरों को बेनकाब करने की कोशिश करते हैं। ज़ाहिद ने भाजपा और संघ परिवार के अन्य संगठनों का चरित्र भी उजागर किया ही है, लेकिन धर्मनिरपेक्षता की दुहाई देने वाली दूसरी सियासी जमातों के चेहरे पर पड़े झीने परदे को भी हटाया है।
No comments:
Post a Comment