Monday, March 07, 2011

बाबरी विध्वंस मुकदमे की रोजाना सुनवाई कराने की मांग



 बाबरी विध्वंस मुकदमे की रोजाना सुनवाई कराने की मांग
बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के संयोजक जफरयाब जीलानी
 (फाइल फोटो)

बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी ने केन्द्र सरकार और सीबीआई से बाबरी विध्वंस मामले की रोजाना सुनवाई करने की मांग की है.
बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी ने केन्द्र सरकार और सीबीआई से उच्च न्यायालय में प्रार्थनापत्र देकर विवादित ढांचा ढहाए जाने सम्बन्धी मुकदमों की रोजाना सुनवाई के आधार पर जल्द से जल्द निपटारे का प्रयास करने की मांग की है.
कमेटी के संयोजक जफरयाब जीलानी ने बताया कि रविवार को लखनऊ में हुई कमेटी की बैठक में बाबरी मस्जिद से सम्बन्धित मुकदमों और लिब्रहान आयोग की रिपोर्ट पर विचार-विमर्श किया गया.

उन्होंने कहा कि बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी महसूस करती है कि ढांचे के विध्वंस को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिन्दू परिषद, शिव सेना और बजरंग दल की सोची-समझी साजिश का नतीजा बताने वाले लिब्रहान आयोग के जांच निष्कर्ष कानूनी तौर पर सही हैं लेकिन इस बारे में केन्द्र सरकार की कार्यवाही की घोषणा संतोषजनक नहीं थी. हालांकि उस एलान पर भी अमल नहीं किया गया.

जीलानी ने बताया कि कमेटी की मांग है कि सीबीआई और केन्द्र सरकार विवादित ढांचा ढहाए जाने से जुड़े मुकदमों में जल्द फैसला करवाने के लिये उच्च न्यायालय में प्रार्थनापत्र देकर मुकदमों की दिन-प्रतिदिन सुनवाई के आधार पर जल्द से जल्द निर्णय कराने का प्रयास करें.

 साभार: http://www.samaylive.com

No comments:

Post a Comment