मै "रा" को आई बी की श्रेणी में नहीं रखना चाहता क्यूंकि
दोनों की विशेषताएं अलग हैं। और उसके निम्न कारण हैं :
1. "रा" (RAW:
Research & Analyasis Wing ) की स्थापना आजादी के कोई बीस साल बाद
इंदिरा गाँधी के शासन काल में हुई थी, इसलिए लगातार कोशिशों के
बावजूद इस संगठन का आई बी की तरह हिंदुत्वीकरण नहीं हो सका। यूँ तो रा में भी कुछ अधिकारी
हिंदुत्व वादी विचारधारा के हैं, मगर ऐसा मामला एक-आध ही हो सकता
है इसलिए इस संस्था में उस प्रकार की वैचारिक घुसपैठ नहीं हो सकी जिस तरह आई बी में
हो गयी है।
2. इसके अलावा यह कि "रा" का कार्य क्षेत्र पाकिस्तान, बंगला देश, चीन,
अफगानिस्तान, श्रीलंका और कुछ दूसरे देशों तक सीमित
है और वह देश के आंतरिक मामलों पर प्रभाव नहीं डाल सकती। इसलिए आई बी की तरह उपस्तिथि
महसूस नहीं हो सकती।
3. पिछले कुछ वर्षों के दौरान इन दोनों संगठनो में प्रोफेशनल
मुकाबला इस हद तक पहुँच गया है कि दोनों एक दूसरे को नीचा दिखाने का एक भी अवसर हाथ
से जाने नहीं देते।
इस वजह से "रा" में काफी संख्या में हिन्दुवत्व वादी
अधिकारीयों की मौजूदगी के बावजूद आर एस एस और दूसरे हिन्दुवत्व वादी संगठन उसको 'अपना' नहीं समझते और उसपर
ज्यादा भरोसा नहीं करते। यद्यपि समय-समय पर वे अपने उद्देश्यों के लिये उसका उपयोग
भी करते हैं। नतीजे के तौर पर आई बी धीरे-धीरे सबसे ज्यादा शक्तिशाली संगठन बन गई है।
एस एम
मुशरिफ़
पूर्व
आई जी पुलिस
महाराष्ट्र
मो
09422530503
No comments:
Post a Comment