Wednesday, November 30, 2011

संघ और अन्ना के रिश्ते पुराने हैं, अन्ना संघ का था और संघ का ही रहेगा – मोहन भागवत


 
anna2
राष्ट्रिय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि अन्ना हजारे संघ के साथ थे और संघ के साथ  ही रहेंगे | मोहन भागवत के इस बयान से सनसनी फ़ैल गयी है , भ्रष्टाचार के खिलाफ अन्ना हजारे के आंदोलन को तगड़ा झटका देते हुए संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने  कोलकाता में स्वयंसेवकों की एक रैली को संबोधित करते हुए उनसे पुराना रिश्ता होने की बात कही । संघ प्रमुख ने कहा कि संघ ने ही अन्ना हजारे को भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन शुरू करने के लिए कहा था। उन्होंने यह भी कहा कि अन्ना हजारे ने स्वयसेवकों को ट्रेनिंग भी दी थी |
मोहन भागवत के इस बयान से कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह के आरोपों को ताकत मिलती है जिसमे उन्होंने अन्ना हजारे को आर एस एस का आदमी बताया है | पिछले काफी समय से दिग्विजय सिंह अन्ना हजारे के आन्दोलन को आर एस एस के समर्थन वाला बताते आरहे हैं और आज आर एस एस प्रमुख का ये बयान उनके आरोपों पर मोहर लगाने जैसा है | अपने भाषण में भागवत ने कहा  कि संघ के कार्यकर्ता रामलीला मैदान में भ्रष्टाचार की लड़ाई में अन्ना के समर्थन में गए थे। भागवत ने कहा कि भ्रष्टाचार के मामले पर अन्ना को समर्थन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि संघ के संघी को संघ की ओर से कोई अन्ना के समर्थन में जाने को दबाव नहीं डाला गया था। सिर्फ उनसे कहा गया था कि जो रामलीला मैदान जाना चाहते हैं वो जा सकते हैं और जो नहीं जाना चाहते हैं वो नहीं जाएं।

No comments:

Post a Comment