Monday, December 13, 2010

पूरी जमीन पर बने राम मंदिर-संघ प्रमुख मोहन भागवत

रामजन्मभूमि और बाबरी मस्जिद विवाद पर हाईकोर्ट के फैसले पर दी गई संयत प्रतिक्रिया देने वाले आरएसएस ने यू-टर्न ले लिया है। अब संघ का कहना है कि विवादित भूमि का बंटवारा नहीं होना चाहिए। इससे विवाद सुलझने की बजाय और बढ़ेगा। पूरी जमीन पर रामलला का भव्य मंदिर बनना चाहिए।

रविवार को नागपुर में ‘विराट हिंदू सम्मेलन’ को संबोधित करते हुए संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा, ‘हम देख चुके हैं कि बंटवारे से कोई समाधान नहीं निकलता। कश्मीर इसका सर्वोत्तम उदाहरण है। क्या एलओसी को स्वीकार करने से समस्या सुलझ गई? देश के बंटवारे ने हमें चार युद्ध और आतंकवाद दिए हैं।’

भागवत ने कहा, ‘जो लोग जमीन के बंटवारे वाले फैसले का समर्थन कर रहे हैं वे स्वार्थ के लिए देश को विभाजित किए रखना चाहते हैं। एकमात्र विकल्प अयोध्या में भव्य राममंदिर बनाना है।’ संघ के इस बदले रवैए को विश्लेषक दो माह के मंथन का नतीजा बता रहे हैं।

उनके अनुसार संघ कश्मीर और अयोध्या मामले को राष्ट्रीय राजनीतिक परिदृश्य पर उठाना चाहता है। बाद में भाजपा भी इस अभियान में शामिल हो जाएगी। कश्मीर पर भागवत बोले, ‘कश्मीर पर कोई विवाद नहीं है। यह बाहरी हमला है। इसका कठोर जवाब दिया जाना चाहिए। साथ ही पाक के कब्जे वाले कश्मीर को भी वापस ले लेना चाहिए।’

तब कहा था-संयम बनाए रखें:

हाईकोर्ट ने 30 सितंबर को अयोध्या की विवादित भूमि को तीन बराबर हिस्सों में बांटने का फैसला सुनाया था। तब संघ प्रमुख भागवत ने कहा था, ‘फैसले से अयोध्या में विवादित स्थल पर राममंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया है। हम मुस्लिमों सहित सभी को मंदिर निर्माण के लिए आमंत्रित करते हैं। निर्णय को किसी की हार या जीत के रूप में नहीं देखना चाहिए। संयम बनाए रखना चाहिए।’

मंदिर निर्माण के लिए कानून बने: विहिप

इधर, दिल्ली में विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सिंघल ने कहा है कि अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए संसद में कानून बनाया जाए। देश में स्थाई भाईचारे के लिए मुस्लिम समाज को एक-तिहाई जमीन राम मंदिर के लिए सौंप देनी चाहिए। पूरी 70 एकड़ जमीन का उपयोग मंदिर बनाने में होना चाहिए। सिंघल रविवार को राजधानी के रामलीला मैदान में हनुमत शक्ति जागरण समिति की ओर से आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे। सभा में उपस्थित लोगों ने अयोध्या में भव्य राममंदिर निर्माण का संकल्प लिया। सभा को संघ के सह सरकार्यवाह सुरेश सोनी के अतिरिक्त साध्वी ऋतंभरा ने भी संबोधित किया।

No comments:

Post a Comment