Tuesday, January 18, 2011

15 दिन तक थाने में गैंग रेप, एक महिला हो गई गर्भवती

चंडीगढ़. अम्बाला पुलिस पर मानवता को शर्मसार करने का आरोप लगा है। राजस्थान से काम की तलाश में अम्बाला पहुंचे एक परिवार को 15 दिन तक दरिंदगी झेलनी पड़ी।

एक पीड़ित महिला की तरफ से पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट को लिखे पत्र में कहा गया है कि उसे और परिवार की एक अन्य महिला को थाने व बाहर अज्ञात जगह पर ले जाकर सामूहिक बलात्कार किया गया। उनकी आंखों पर पट्टी बांधकर इसे अंजाम दिया गया। पत्र पर कार्यवाहक चीफ जस्टिस रंजन गोगोई व जस्टिस ए.जी. मसीह की बेंच ने एक सप्ताह में अम्बाला के एसपी से रिपोर्ट मांगी है।

चार जनवरी को लिखे पत्र में कहा गया कि वे राजस्थान से आकर अम्बाला में अगरबत्ती-गुब्बारे बेचकर पेट पाल रहे थे। बलदेव नगर पुलिस ने उन्हें रात में रेलवे स्टेशन पर सोते हुए उठाया। इनमें छह पुरुष, तीन महिलाएं व एक छह साल की बच्ची शामिल है। पहले से गर्भवती एक महिला को प्रताड़ित नहीं किया। बाकी सभी को थाने में थर्ड डिग्री टार्चर दिया। गुप्तांगों में करंट लगाया गया।

पत्र में आरोप है कि पुलिस उन्हें लूटपाट के मामले में एक गिरोह दिखाना चाहती है। थाने में किसी महिला पुलिसकर्मी के न रहते पुलिस कर्मी राजपाल और शीतल सिंह उनकी आंखों पर पट्टी बांधकर थाने में व बाहर किसी अज्ञात जगह ले जाते रहे, जहां उनसे सामूहिक दुष्कर्म किया गया। इसका नतीजा यह रहा कि एक महिला गर्भवती हो गई है।

पत्र में मांग की गई कि पुलिसकर्मियों का डीएनए टेस्ट कराया जाए और इस सारे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए। याचिका पर प्राथमिक सुनवाई के बाद अदालत ने अंबाला के एसपी को एक सप्ताह का समय देते हुए मामले की जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। खंडपीठ ने पत्र में नामित दोनों पुलिस कर्मियों राजपाल और शीतल सिंह को भी प्रतिवादी बनाकर उनसे जवाब मांगा है।

दरिंदगी पर हाईकोर्ट सख्त

पीड़ितों के पत्र पर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट का संज्ञान, एसपी से रिपोर्ट मांगीदुष्कर्म की घटना के बाद एक पीड़िता हुई गर्भवती, डीएनए टेस्ट की मांग

पुलिस कार्रवाई से बचने को लगाए आरोप

मामले की जांच पहले ही कैंट के डीएसपी बलजिंद्र सिंह से करवाई जा रही है। आरोप लगाने वाली महिलाएं बावरिया गिरोह से हैं। पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए यह गिरोह पुलिस पर ऐसे आरोप लगाता रहा है। दुष्कर्म से कोई महिला गर्भवती हुई है तो डीएनए जांच करवाई जाएगी।

शशांक आनंद, एसपी, अम्बाला

No comments:

Post a Comment