Wednesday, January 19, 2011

राजनीति तेज: भाजपा के तिरंगा फहराने की योजना पर चिदंबरम से मिले उमर अब्दुल्ला

 
नई दिल्ली. गणतंत्र दिवस के मौके पर लाल चौक पर तिरंगा फहराने को लेकर राजनैतिक घमासान तेज होता जा रहा है। इसी मामले को लेकर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ल्ला ने बुधवार को गृहमंत्री पी. चिदंबरम से मुलाकात की। चिदंबरम से मुलाकात के बाद उमर ने पत्रकारों से कहा कि हमने भाजपा की यात्रा के संबंध में अपनी आशंकाओं के बारे में गृहमंत्री को जानकारी दे दी है। लेकिन मैं अभी नहीं बता सकता कि हमारी आगे की योजना क्या है।

भारतीय जनता पार्टी की युवा शाखा भारतीय जनता युवा मोर्चा ने २६ नवंबर को श्रीनगर में तिरंगा फहराने की योजना बनाई है। इसके लिए भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग ठाकुर के नेतृत्व में 'राष्ट्रीय एकता यात्रा' का आयोजन किया है। अनुराग ठाकुर ने कहा है कि देश में कहीं भी तिरंगा फहराना देश के हर नागरिक का हक है। उन्होंने उमर अब्दुल्ला पर निशाना साधते हुए कहा कि वे अलगाववादियों की तरह बात कर रहे हैं।

गौरतलब है कि हर साल श्रीनगर गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराया जाता है, लेकिन 2010 में स्वतंत्रता दिवस पर ऐसा नहीं हो सका था। 'राष्ट्रीय एकता यात्रा' के तहत भाजपा के कई कार्यकर्ता 12 जनवरी को कोलकाता से रवाना हो चुके हैं जो 24 जनवरी को श्रीनगर पहुंचेंगे। जम्मू-कश्मीर सरकार ने भाजपा के इस कदम पर चिंता जताते हुए हिदायत दी थी कि इससे राज्य में माहौल खराब हो सकता है। कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक ने भी भाजपा के इस कार्यक्रम की आलोचना करते हुए लाल चौक पर तिरंगा फहराने की चुनौती दी थी। 

No comments:

Post a Comment