बेशक बाबा रामदेव ने भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम में अगुआई की हो लेकिन धीरे-धीरे वे कई आरोपों से खुद ही घिरते जा रहे हैं।
कांग्रेस के पूर्व मंत्री व वर्तमान में टिहरी से विधायक किशोर उपाध्याय ने बाबा रामदेव पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि बाबा रामदेव के गुरु शंकर देव जो आज से साढ़े तीन साल पहले रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गए थे, उनका आज तक पता नहीं चला है। टिहरी विधायक ने आरोप लगाया है कि शंकर देव के लापता होने से पहले रामदेव और उनके बीच कई मुद्दों पर मतभेद गहरा गए थे। जिसके बाद शंकर देव लापता हो गए। शंकर देव दिव्ययोग मंदिर ट्रस्ट के प्रमुख संरक्षक हुआ करते थे।
उन्होंने बताया कि बाबा रामदेव ने दिव्ययोग मंदिर ट्रस्ट से पुराने ट्रस्टियों को बाहर निकाल दिया और अपने सारे रिश्तेदारों को शामिल कर लिया है। विधायक ने कहा कि काले धन की बात करना अच्छी बात है, काला धन देश में वापस आना चाहिए, लेकिन बाबा रामदेव ये भी बताएं 12 साल में कई हजार करोड़ की संपदा कैसे जमा की गई। इनके ट्रस्टों में पैसा किस किस का लगा है।
वहीं, दूसरी ओर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि बाबा रामदेव देश की सेवा कर रहे हैं। कांग्रेस हल्ला क्यों मचा रही है।
-संजीव शर्मा, देहरादून से
No comments:
Post a Comment