26 जनवरी आ गई है। गणतंत्र
दिवस यानी भारत का घोषित राष्ट्रीय पर्व। बड़े धूम-धाम से राजपथ पर झांकियां
निकलेंगी। राज्य और मंत्रालय अपनी-अपनी झांकियां पेश करेंगे। भारत की उपलब्धियां,
ताकत और सौंदर्य एक साथ दिखेगा। पूरा दिन टीवी चैनल पर यह सब दिखेगा
और अगले दिन अखबार भी इन्हीं की फोटो से भरे रहेंगे।
दो दिन पहले इंडिया गेट के पास से गुजरा तो गणतंत्र दिवस के समारोह के टिकट का रेट लगा देखा। दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के सबसे महत्वपूर्ण संवैधानिक उत्सव के टिकट कई रेट में बिक रहे हैं। यह टिकट किसके लिए बिक रहे हैं? नेताओं और बड़े अफसरों को इस समारोह का निमंत्रण मिला होगा। बड़ी संख्या में वीआईपी पास और सामान्य पास जारी हुए होंगे, जिन्हें लोग अपनी-अपनी हैसियत के मुताबिक जुगाड़ लगा कर पा सकते हैं।
तो बचे वे लोग जो न नेता हैं, न बड़े अफसर हैं और न ही
पास का जुगाड़ कर सकते हैं, जो इस देश के सही मायनों में आम
नागरिक हैं। देश के इन आम नागरिकों को अगर अपने देश के गणतंत्र का उत्सव देखना हो
तो उन्हें सैकड़ों रुपए के टिकट खरीद कर जाना होगा। मैं कतई नहीं समझ पा रहा हूं
कि गणतंत्र उत्सव के टिकट बेचने का क्या उद्देश्य है? क्या
यह कोई कमर्शियल शो है? या
सरकार इन टिकटों को बेचकर गणतंत्र उत्सव पर हुए खर्च की भरपाई करना चाहती
है? कुछ भी हो लेकिन एक बात साफ है कि सरकार की मंशा में यही
है कि इस उत्सव को देखने वही लोग आएं जो या तो वीआईपी हैं या पास का जुगाड़ कर
सकते हैं या फिर जो पैसे खर्च करके टिकट खरीदने की कूवत रखते हैं।
टिकट के रेट भी अलग-अलग हैं। परेड के टिकट
300, 150, 50 और 10 रुपए में मिल रहे हैं। इसमें से 300 रुपए का टिकट
लेकर आप सलामी मंच के करीब बैठ सकते हैं। 150 का लेंगे तो
थोड़ा पीछे जगह मिलेगी। 50 रुपए का टिकट लिए तो उसके पीछे और
10 का ही ले पाए तो सबसे पीछे। पता नहीं वहां से कुछ दिखेगा
भी या नहीं। यानी जो ज्यादा पैसे खर्च कर सकें, उन्हें
गणतंत्र का तमाशा नजदीक से देखने का मौका मिलेगा। और जो कम पैसे खर्च कर सकें,
उन्हें दूर से ही झलक देखने को मिलेगी। पता नहीं उन्हें बैठने के
लिए भी कुछ मिलेगा या नहीं।
गणतंत्र दिवस के मायने, गांवों की तो छोड़ दीजिए,
शहरों में भी बहुत से लोग आज भी नहीं समझते हैं। सिवाय इसके कि
कामकाजी लोगों के लिए यह एक छुट्टी का दिन होता है, जिसे
रविवार को नहीं पड़ना चाहिए। और बच्चों के लिए ऐसी छुट्टी जिसमें क्लास नहीं चलती
हैं लेकिन स्कूल जाना पड़ता है और कुछ भाषणों के बाद मिठाई मिलती है। इस पर भी
लोगों को इससे जोड़ने की सरकार की मामूली सी भी मंशा नहीं दिखती है। 26 जनवरी को लागू संविधान की उद्देशिका की शुरुआत ही ‘हम,
भारत के लोग...’ से होती है लेकिन इसमें से ‘लोग’ गायब होता जा रहा है।
अतिथि देवो भव: वाले देश में गणतंत्र दिवस
पर किसी अन्य देश के राष्ट्राध्यक्ष को बुलाने की पुरानी और बहुत अच्छी परंपरा रही
है। किसी अन्य देश के राष्ट्राध्यक्ष को भारत के गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि के
रूप में बुला कर हम अपने लोकतंत्र में सहभागिता को और बढ़ाते हैं। लेकिन यह ऐसी
सहभागिता है जिसमें भारत के आम नागरिक के लिए ही कोई जगह नहीं है। ऐसे गणतंत्र
दिवस पर अगर मुझे खुशी नहीं होती है तो क्या अचरज!
-अमित चौधरी
गणतंत्र दिवस कि हार्दिक शुभकामनायें !
ReplyDelete