Friday, December 17, 2010

कट्टरपंथी हिन्दू संगठन हैं भारत के लिए खतरा: राहुल गांधी

कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने अमेरिकी राजदूत टिमोथी रोमर से कहा था कि लश्कर ए तैयबा जैसे आतंकी संगठनों के मुकाबले भारत में धार्मिक तनाव पैदा करने वाले ‘कट्टरपंथी हिन्दू समूहों’ की बढ़ोतरी देश के लिए अधिक खतरा पैदा कर सकती है.

विकीलीक्स ने नई दिल्ली से भेजा गया एक गोपनीय अमेरिकी संदेश जारी किया है जिसमें कहा गया है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रोमर के साथ कांग्रेस के लिए अगले पांच सालों में राजनीतिक विषयों सामाजिक चुनौतियों और चुनावी मुद्दों पर चर्चा की थी.

इस दस्तावेज में अमेरिकी राजनयिक के साथ राहुल की बातचीत का ब्यौरा दिया गया है जो जुलाई 2009 में अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन के सम्मान में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा दिए गए दोपहर भोज के दौरान हुई थी.

संदेश के अनुसार क्षेत्र में लश्कर की गतिविधियों और इससे भारत को तात्कालिक खतरे के बारे में रोमर के सवाल के जवाब में राहुल ने कहा कि भारत में मुस्लिम समुदाय में कुछ तत्वों द्वारा इस समूह का समर्थन किए जाने के सबूत हैं.

इसमें कहा गया, ‘हालांकि राहुल ने कहा कि कट्टरपंथी हिन्दू समूहों की बढ़ोतरी बड़ा खतरा पैदा कर सकती है जो मुस्लिम समुदाय के साथ धार्मिक तनाव और राजनीतिक टकराव पैदा करते हैं.’

No comments:

Post a Comment