Saturday, March 19, 2011

अजमेर ब्लास्टः बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ ने दिए थे हथियार.

yogi-adityanath.jpg
अजमेर दरगाह ब्लास्ट के आरोपी भरत मोहनलाल रातेश्वर उर्फ भरत भाई ने कबूल किया है कि उसने आरएसएस के पूर्व प्रचारक सुनील जोशी के साथ गोरखपुर से बीजेपी के फायरब्रांड सांसद योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी। टाइम्स नाउ के मुताबिक, भरत भाई ने अपने इकबालिया बयान में कहा है कि आदित्यनाथ ने उसे हथियार दिए थे।

ब्लास्ट के लिए आर्थिक मदद मुहैया कराने के आरोपी भरत भाई ने कथित रूप से इससे पहले अपने इकबालिया बयान में बताया था कि सुनील जोशी की हत्या आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने करवाई थी।

गौरतलब है कि अजमेर, मालेगांव और मक्का मस्जिद ब्लास्ट के आरोपी जोशी की देवास में 20 दिसंबर 2007 को हत्या कर दी गई थी।

भरत भाई ने यह भी बताया था कि अजमेर ब्लास्ट की रात को जोशी ने उसे फोन कर बताया था, ' हमने पटाखे फोड़ दिए हैं। ' शुरू में वह इसका मतलब नहीं समझा, लेकिन बाद में जब अजमेर ब्लास्ट की खबर सुनी, तो दोबारा फोन कर जोशी से पूछा कि क्या उनका मतलब अजमेर ब्लास्ट से था? जोशी ने हां में जवाब देते हुए कहा कि यह खबर वह असीमानंद तक पहुंचा दे।

No comments:

Post a Comment