Tuesday, March 29, 2011

आफरीदी ने सचिन को ललकारा, भारत नहीं जीतेगा मैच


मोहाली में भारत के साथ सेमीफाइनल मैच से ठीक पहले पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी ने सचिन तेंडुलकर को फिर ललकारा है। उन्होंने कहा कि सचिन अगर बुधवार को सेंचुरी बना भी लेते हैं, तो भी जरूरी नहीं है कि भारत जीतेगा ही। ऐसा पहले भी कई बार हो चुका है। गौरतलब है कि इससे कुछ दिन पहले ही अफरीदी ने बयान दिया था कि वह मोहाली में सचिन की 100वीं सेंचुरी नहीं बनने देंगे। अफरीदी ने इस बार कहा, 'सचिन की महानता में कोई संदेह नहीं है। लेकिन कोई अगर मुझसे सचिन और बुधवार को हो रहे सेमीफाइनल मुकाबले के बारे में पूछे, तो इतना तय है कि हम उन्हें रन नहीं बनाने देंगे। और अगर वह सेंचुरी बना भी लेते हैं तो कई ऐसे उदाहरण हैं जब सचिन ने सेंचुरी बनाई है और भारत मैच हारा है।' उधर, शोएब अख्तर पर अफरीदी ने कहा कि इस पर अभी अंतिम फैसला नहीं लिया गया है। हम इस पर बुधवार को फैसला लेंगे। उन्होंने कहा कि शोएब 100% फिट नहीं हैं। हम चाहते हैं कि शोएब पांच-छह ओवर नहीं, पूरे 10 ओवर डालें।

No comments:

Post a Comment