Sunday, April 10, 2011

लुटा दी वक़्फ की ज़मीन..किशत..6


(अनवर चौहान) वक्फ बोर्ड की काले कारनामों को हम लगातार उजागर कर रहे हैं। पिछले कई दिनों से हमने इस बारे में कोई खबर जारी नहीं की। उसका मुख्य कारण रहा देश में क्रिकेट का बुखार। दरअसल हमारे देश में नेता लोग लोग, जनता का ध्यान बांट देने के मामले में महारथ रखते हैं। पिछले दिनों  भ्रष्टाचार के मुद्दे पर देश में कांग्रेस के खिलाफ  तेज़ी से फिज़ा बन रही थी। लेकिन हमेशा की तरह लोगों का ध्यान मूल मुद्दे से हटाने वाली कांग्रेस ने इस बार भी ऐसा ही किया। क्रिकेट मैच, पाक प्रधानमंत्री को भारत बुलाकर लोगों का ध्यान दूसरी तरफ बांट दिया। यही वजह रही कि हम वक्फ बोर्ड के काले कारनामों की किश्त जारी नहीं कर पाए। चूंकि हम जानते थे कि  क्रिकेट की शोर में वक्फ बोर्ड के काले कारनामों की आवाज़ दब जाएगी।
जारी है अगली किश्त....कांग्रेसी नेता अब्दुल रहमान अंतुले ने कहा था कि यदि वक्फ बोर्ड की ज़मीन मुसलमानों को लौटा दी जाऐं तो फिर मुसलमान को किसी के मदद की ज़रूरत नहीं। इस ज़मीन के ज़रिए हम अपने हालात खुद सुधार सकते हैं। बात एक दम वाजिब थी। दिल्ली में यदि वक्फ बोर्ड की ज़मीन मुसलमानों को सौंप दी जाए तो उसे किसी के आगे हाथ फैलाने की ज़रूरत नहीं।  वक्फ को बर्बाद करने वाले कांग्रेसी तो इसकी आवाज़ उठाने वाला नहीं। दरअसल कांग्रेस चाहती ही नहीं कि मुसलमानों की माली हालत सुधरे। आइये हम रूबरू कराते हैं वक्फ बोर्ड
की काली कारतूतों से...
लुट गई वक्फ की ज़मीन....किश्त 6
दुकान नंबर 727, मस्जिद शहतूत वाली, कश्मीरी गेट, किरायदार गंगा खनेजा, किराया 1100 रुपए। बाला खाना व्यवसायिक नंबर 728 , मस्जिद शहतूत वाली, कश्मीरी गेट, किरायदार कृष्ण खुराना,
किराया 266 रुपए। एमपीएल नंबर 728, मस्जिद शहतूत वाली, कश्मीरी गेट, किरायदार सुरेंद्र मोहन सोनी, किराया 266 रुपए।
दुकान नंबर 730, मस्जिद शहतूत वाली, कश्मीरी गेट, किरायदार राजरानी अरोड़ा, किराया 1000 रुपए। दुकान नंबर 727-, मस्जिद शहतूत वाली, कश्मीरी गेट, किरायदार सुरेंद्र मोहन सोनी,
किराया 215 रुपए। दुकान नंबर 800, मस्जिद शहतूत वाली, कश्मीरी गेट, किरायदार राजेंद्र पाल, किराया 146 रुपए।
दुकान नंबर 800-, मस्जिद शहतूत वाली, कश्मीरी गेट, किरायदार वरूण कुकरेजा, किराया 770 रुपए।
दुकान नंबर 801, मस्जिद शहतूत वाली, कश्मीरी गेट, किरायदार चुन्नी लाल, किराया 293 रुपए।
दुकान नंबर 802, मस्जिद शहतूत वाली, कश्मीरी गेट, किरायदार भारत भूषण, किराया 439 रुपए।
दुकान नंबर 803, मस्जिद शहतूत वाली, कश्मीरी गेट, किरायदार राजीव बोबल, किराया 1100 रुपए।
दुकान नंबर 804, मस्जिद शहतूत वाली, कश्मीरी गेट, किरायदार अशोक कुमार, किराया 1210 रुपए।
दुकान नंबर 332, मस्जिद शहतूत वाली, कश्मीरी गेट, किरायदार मोहन लाल, किराया 85 रुपए।
दुकान नंबर 322-बी, मस्जिद शहतूत वाली, कश्मीरी गेट, किरायदार मोहिंदर पाल, किराया 172 रुपए।
दुकान नंबर 322, मस्जिद शहतूत वाली, कश्मीरी गेट, किरायदार पवन कुमार, किराया215 रुपए।
दुकान नंबर 322-डी, मस्जिद शहतूत वाली, कश्मीरी गेट, किरायदार विजय कुमार, किराया 660 रुपए।
दुकान नंबर 322-, मस्जिद शहतूत वाली, कश्मीरी गेट, किरायदार राजेश खुराना, किराया 322 रुपए।
दुकान नंबर 322-एफ, मस्जिद शहतूत वाली, कश्मीरी गेट, किरायदार अमरेश कुमार, किराया 161 रुपए।
दुकान नंबर 322-सी, मस्जिद शहतूत वाली, कश्मीरी गेट, किरायदार अमोलक सिंह, किराया 500 रुपए।
बालाखाना नंबर 274, जायदाद वक्फ की हाजी अशरफ, कश्मीरी गेट, किरायदार शफीक़ुद्दीन, किराया 44 रुपए।
बाला खान नंबर 274, जायदाद वक्फ की हाजी अशरफ, कश्मीरी गेट, किरायदार मोहन लाल, किराया 213
दुकान नंबर 274, जायदाद वक्फ की हाजी अशरफ, कश्मीरी गेट, किरायदार राम सचदेवा, किराया 53 रुपए।
दुकान नंबर 274, जायदाद वक्फ की हाजी अशरफ, कश्मीरी गेट, किरायदार श्याम लाल, किराया 83 रुपए।
दुकान नंबर 274, जायदाद वक्फ की हाजी अशरफ, कश्मीरी गेट, किरायदार गुरदीप मोटर, किराया 44 रुपए।
दुकान नंबर 274, जायदाद वक्फ की हाजी अशरफ, कश्मीरी गेट, किरायदार दर्शन लाल, किराया 64 रुपए।
दुकान नंबर 274, जायदाद वक्फ की हाजी अशरफ, कश्मीरी गेट, किरायदार रामप्रकाश, किराया 43 रुपए।
दुकान नंबर 275, जायदाद वक्फ की हाजी अशरफ, कश्मीरी गेट, किरायदार गोपाल दास, किराया 26 रुपए।
मकान नंबर 278, जायदाद वक्फ की हाजी अशरफ, कश्मीरी गेट, किरायदार नंद किशोर गुप्ता , किराया 108 रुपए।
दुकान नंबर 278, जायदाद वक्फ की हाजी अशरफ, कश्मीरी गेट, किरायदार रामदास सचदेवा, किराया 267 रुपए।
दुकान नंबर 278, जायदाद वक्फ की हाजी अशरफ, कश्मीरी गेट, किरायदार कमलेश बजाज, किराया 215 रुपए।
दुकान नंबर 278, जायदाद वक्फ की हाजी अशरफ, कश्मीरी गेट, किरायदार चंद्र गुप्ता, किराया 218 रुपए।
दुकान नंबर 278, जायदाद वक्फ की हाजी अशरफ, कश्मीरी गेट, किरायदार गुलज़ारी लाल, किराया 98 रुपए।
एमपीएल नंबर 278, जायदाद वक्फ की हाजी अशरफ, कश्मीरी गेट, किरायदार दीपक कुमार, किराया 483 रुपए।
दुकान नंबर 278, जायदाद वक्फ की हाजी अशरफ, कश्मीरी गेट, किरायदार किशन लाल, किराया 216 रुपए।
गोदाम नंबर 278, जायदाद वक्फ की हाजी अशरफ, कश्मीरी गेट, किरायदार मोहिंदर सिंह, किराया 108 रुपए।
गोदाम नंबर 278, जायदाद वक्फ की हाजी अशरफ, कश्मीरी गेट, किरायदार सरदार संगत सिंह, किराया 215 रुपए।
मकान नंबर 278, जायदाद वक्फ की हाजी अशरफ, कश्मीरी गेट, किरायदार जोगिंदर पाल अरोड़ा, किराया 215 रुपए।
दुकान नंबर 279, जायदाद वक्फ की हाजी अशरफ, कश्मीरी गेट, किरायदार गुरूदत्तमल, किराया 14 रुपए।
बालाखाना नंबर 279, जायदाद वक्फ की हाजी अशरफ, कश्मीरी गेट, किरायदार शांति लाल, किराया 97 रुपए।
गोदाम नंबर 279, जायदाद वक्फ की हाजी अशरफ, कश्मीरी गेट, किरायदार मांगिया राम, किराया 14 रुपए।
दुकान नंबर 288, जायदाद वक्फ की हाजी अशरफ, कश्मीरी गेट, किरायदार बीना कुमारी, किराया 117 रुपए।
दुकान नंबर 288, जायदाद वक्फ की हाजी अशरफ, कश्मीरी गेट, किरायदार नूर जहां, किराया 89 रुपए।
दुकान नंबर 288-बी, जायदाद वक्फ की हाजी अशरफ, कश्मीरी गेट, किरायदार राजदुलारी, किराया 215 रुपए।
दुकान नंबर 288-सी, जायदाद वक्फ की हाजी अशरफ, कश्मीरी गेट, किरायदार राकेश जैन, किराया 215 रुपए।
दुकान नंबर 288-एफ, जायदाद वक्फ की हाजी अशरफ, कश्मीरी गेट, किरायदार कांता शर्मा, किराया 88 रुपए।
दुकान नंबर 288-जी, जायदाद वक्फ की हाजी अशरफ, कश्मीरी गेट, किरायदार सरदार गुरजीत सिंह, किराया 330 रुपए।
दुकान नंबर 288-एच, जायदाद वक्फ की हाजी अशरफ, कश्मीरी गेट, किरायदार वीरेंद्र कुमार सकरेजा, किराया 222 रुपए।
दुकान नंबर 278-जे, जायदाद वक्फ की हाजी अशरफ, कश्मीरी गेट, किरायदार कंवल बजाज, किराया 244 रुपए।
दुकान नंबर 288-जे, जायदाद वक्फ की हाजी अशरफ, कश्मीरी गेट, किरायदार हरीश चंद्र, किराया 22 रुपए।
दुकान नंबर 288-के, जायदाद वक्फ की हाजी अशरफ, कश्मीरी गेट, किरायदार सुरेश कुमार गोयल, किराया 133 रुपए।
दुकान नंबर 288-एल, जायदाद वक्फ की हाजी अशरफ, कश्मीरी गेट, किरायदार हरीश चंद्र, किराया 133 रुपए।
गोदाम नंबर 288-एम, जायदाद वक्फ की हाजी अशरफ, कश्मीरी गेट, किरायदार विनोद कुमार, किराया 132 रुपए।
कमरा नंबर 288-एन, जायदाद वक्फ की हाजी अशरफ, कश्मीरी गेट, किरायदार महेश कुमार सुशील कुमार, किराया 98 रुपए।
दुकान नंबर 288, जायदाद वक्फ की हाजी अशरफ, कश्मीरी गेट, किरायदार नरेंद्र सिंह, किराया 89 रुपए।
दुकान नंबर 288-आई, जायदाद वक्फ की हाजी अशरफ, कश्मीरी गेट, किरायदार किशन कुमार गोयल, किराया 715 रुपए।
फेहरिस्त आपके सामने है। वक्फ बोर्ड की ये जायदाद करोड़ों में नहीं अरबों रूपए की है। फैसला हम लोगों पर छोड़ते हैं। किसने ठगा और किसने लूटा। इसका फैसला आप खुद करें।
आगे किश्त में कुछ खुलासे आऐंगे...कि पैरों तले की ज़मीन खिसक जाऐगी...
जारी रहेगी किश्त....

No comments:

Post a Comment