Sunday, April 10, 2011

लुट गई वक्फ की जायदा...किश्त-7


(अनवर चौहान) वक्फ बोर्ड की काले कारनामों की दास्तांन यों तो स्याह-सफेद पन्नों से पटी पड़ी है। लेकिन अफसोस इस बात का है कि मुसलमानों के दिल भी स्याह हो गए हैं। इस शहर में हज़ारों मुसलमान ऐसे  हैं जिनके हाथ में भीक का कटोरा है। इसके बावजूद किसी का खून नहीं खोलता कि जो ग़लत हुआ है उसे सुधारने की दिशा में कोई काम किया जाए। मर चुका है मुसलमानों का ज़मीर। हरामख़ोर लोग यतीमों और मिस्कीनों का हक़ मारते रहे  और दिल्ली का बुज़दिल मुसलमान खामोश तमाशा देखता रहा। वक्फ बोर्ड के काले कारनामों का चिच्ठा हम लगातार 
खोल रहे हैं। कुछ लोग इस मुहिम का हिस्सा बनते जा रहे हैं। हज़ारों लोगों ने फेसबुक के माध्यम से विरोध भी जताया है। क़लमकार अपना काम कर रहे हैं। लेकिन सड़कों पर इसकी लड़ाई कौन लड़ेगा। अल्ला मियां ऊपर से उतर कर आएंगे।  याद रहे ज़ुल्म का सहना भी पाप है। कोई लड़े या न लड़े में ये उसके ज़मीर पर छोड़ता हूं। जहां तक मेरी बात है में क़लम के माध्यम से सवाब का हिस्सा अपने खाते में लिखाता रहुंगा। यदि कोई इस कारे-सवाब का हिस्सा बनना चाहते हैं तो इस इंसाफ और ना-इंसाफी की जंग का भागीदार बन सकता है। 
जारी है...
लुट गई वक्फ की जायदाद.... किश्त-7
वक्फ की जायदाद किस की और अब किस के नाम। और कितने किराय पर।
मकान नंबर 190, मस्जिद मीर अमानुल्लाह, किरायदार किशन नारंग, किराया 85 रुपए।
मकान नंबर 116, गूलड़ वाली मस्जिद, कश्मीरी गेट, किरायदार हंसराज, किराया 97 रुपए।
दुकान नंबर 117, गूलड़ वाली मस्जिद, किरायदार त्रिलोक चंद, किराया 215 रुपए। 
कोठरी नंबर 842, अनार वाली मस्जिद, किरायदार अमर जीत सिंह, अमृत कौर, किराया 215 रुपए। 
दुकान नंबर 843, मस्जिद अनार वाली, किरायदार बहादुर सिंह, किराया 354 रुपए।
दुकान नंबर 844, मस्जिद अनार वाली, किरायदार कुलदीप सिंह, किराया 349 रुपए।
दुकान नंबर 843 का हिस्सा, मस्जिद अनार वाली, किरायदार नीरज विरमानी, किराया 1500 रुपए।
दुकान नंबर 1519 का हिस्सा, वक्फ की अताउर्रहमान कश्मीरी गेट दिल्ली ने, किरायदार आशीष अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, किराया 990 रुपए।
दुकान नंबर 1519 का हिस्सा, वक्फ की अताउर्रहमान कश्मीरी गेट दिल्ली ने, किरायदार पवन कुमार, विवेक कुमार , किराया 6050 रुपए।
बालाखाना नंबर 1520, वक्फ की अताउर्रहमान कश्मीरी गेट दिल्ली ने, किरायदार एसएस अग्रवाल, किराया 354 रुपए।
दुकान नंबर 1520 का हिस्सा, वक्फ की अताउर्रहमान कश्मीरी गेट दिल्ली ने, किरायदार सुमित शर्मा, कंवल शर्मा, किराया 389 रुपए।
दुकान नंबर 758, मस्जिद चाबी गंज, कश्मीरी गेट दिल्ली, किरायदार रघबीर सिंह, किराया 85 रुपए।
दुकान नंबर 758,मस्जिद चाबी गंज, कश्मीरी गेट दिल्ली, किरायदार सुभाष मल्होत्रा, आरके मल्होत्रा, किराया 484 रुपए। 
मकान नंबर 645, 646, वक्फ की हाजी अब्दुल क़य्यूम ने, कश्मीरी गेट दिल्ली, किरायदार सोमनाथ, देश राज, किराया 146 रुपए।
दुकान नंबर 716,वक्फ की हाजी अब्दुल क़य्यूम ने, किरायदार नारायणदास, किराया 98 रुपए। 
बाला खाना नंबर 717, वक्फ की हाजी अब्दुल क़य्यूम ने, किरायदार मंगल सेन, किराया 98 रुपए। 
एमपीएल नंबर 1068, ग्राउंड फ्लोर, मस्जिद कूचा नातवान, चांदनी चौक दिल्ली, किरायदार दवेंद्र कुमार गुप्ता, अश्वनी कुमार गुप्ता, किराया 484 रुपए।
दूसरी मंजिल नंबर 1066, 1069, मस्जिद कूचा नातवान, चांदनी चौक दिल्ली,किरायदार भारत भूषण, भूपेंद्र, किराया 564 रुपए। 
बैठक नंबर, 1067, 1068, मस्जिद कूचा नातवान, चांदनी चौक दिल्ली,किरायदार भारत भूषण, भूपेंद्र, किराया 564 रुपए।
ग्राउंड फ्लोर नंबर 1066, मस्जिद कूचा नातवान, चांदनी चौक दिल्ली,किरायदार जोगेंद्र पाल, प्रदीप कुमार, किराया 484 रुपए।
ग्राउंड फ्लोर नंबर 1067, मस्जिद कूचा नातवान, चांदनी चौक दिल्ली,किरायदार गुलशन कुमार कालरा, ललित कुमार कालरा, किराया 484 रुपए।
दुकान नंबर 540, मस्जिद मस्जिद कटरा नील, चांदनी चौक दिल्ली,किरायदार दर्शन कुमार, किराया 322 रुपए।
दुकान नंबर 541, मस्जिद मस्जिद कटरा नील, चांदनी चौक दिल्ली,किरायदार हरभगवान दास, किराया 267 रुपए।
दुकान नंबर 542, मस्जिद मस्जिद कटरा नील, चांदनी चौक दिल्ली,किरायदार विजय अरोड़ा, किराया 1100 रुपए।
दुकान नंबर 543, मस्जिद मस्जिद कटरा नील, चांदनी चौक दिल्ली,किरायदार संजय कुमार गर्ग, किराया 1000 रुपए।
दुकान नंबर 544-, मस्जिद मस्जिद कटरा नील, चांदनी चौक दिल्ली,किरायदार पूनम रस्तोगी, किराया806 रुपए।
दुकान नंबर 540,545 मस्जिद मस्जिद कटरा नील, चांदनी चौक दिल्ली,किरायदार जगन नाथ, किराया 91 रुपए।
लिस्ट देखिए और अंदाज़ा लगाइये....ज़रा सोचिए इन जायदादों के ज़रिए मुसलमानों की खस्ता हालत सुधर सकती थी या नहीं..
जारी रहेगी किश्त......

No comments:

Post a Comment